Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रुद्रपुर -गांव चलो अभियान के तहत किच्छा विधानसभा के प्रभारी भारत भूषण चुघ ग्राम सभा कोरिया चकोनी बूथ संख्या 14 पर पहुंचे ।

जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और आने वाले लोकसभा में कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत फिर से केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा ।उन्होंने कहा कि पिछले दो कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा है और दुनिया की पांचवीं इकोनामी बन चुका है और आने वाले 5 सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान समाज के सभी वर्गों का सम्मान हुआ है, और पुनः देश की जनता केंद्र में भाजपा की सरकार देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भाजपा की रीति नीति से जन-जन को अवगत करायें ,और अपने बूथ को मजबूत करें। क्योंकि प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक यूथ का होना आवश्यक है। यूथ की बदौलत ही बूथ पर जीत हासिल की जा सकती है। चुघ ने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास रचते हुए यूसीसी कानून लागू किया है जो देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि यूसीसी कानून लागू होने से सभी को समान अधिकार मिलेंगे और महिलाओं का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव समाज के उत्थान और विकास के लिए प्रयासरत है और भाजपा की यह मजबूती कार्यकर्ता की ताकत से ही संभव हुई है ,ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती से जुड़ जाएं और पीएम मोदी के अबकी बार 400 पार नारे को सार्थक करें। इस दौरान हरमीत सिंह कामरा, राजवंत सिंह ,मनजीत सिंह, परमजीत सिंह ,राजीव मुंजाल, कल्याण सिंह, प्रेम सिंह, कालूराम, दीपक, सिमरन, प्रभात मुंजाल ,महेंद्र सिंह ,कृष्ण लाल, मुलख राज ,अशोक भुसरी, अशोक भुसरी, सोमनाथ, प्रज्वल, हरीश कालरा,सुभाष चुघ, तलवीर सिंह, राजकुमार लोहिया, कल्याण सिंह , मोहित मिडडा, वैभव मिडडा, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह ,धर्मपाल , विकास मुंजाल आदि मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.