रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
रुद्रपुर के पहाड़ी सुनार के घर काम कर रहा लड़का हे बना चोरी का मास्टरमाइंड
ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के जनपद रोड पर अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार ज्वेलर्स पर हुई थी लाखो की चोरी
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर में फिर हुआ एक बड़ी वारदात का खुलासा, रेनोवेशन के दौरान रेकी कर चोरी को दिया अंजाम
पहाड़ी सुनार के नाम से प्रसिद्ध एक सुनार की दुकान पर तीन महीने चल रहा था रेनोवेशन का काम। उसमे काम करने वाले एक बिजली वाले ने कई दिन तक घर में रेकी करता रहा। चोरी की वारदात वाले दिन दुकान का स्वामी अपने घरवालो के साथ बाहर गए हुए थे।
बिजली वाले ने अपने दो साथियो के साथ करीबन चालीस लाख की चोरी को अंजाम दिया।
विद्युत कटौती का फयदा उठाते हुए आरोपी मोहित पाल ने अपने दो साथियो आकाश कुमार और सूरज कश्यप जो उत्तरप्रदेश के रहने वाले है उनके साथ मिलकर रात में चालीस लाख की चोरी को दिया अंजाम …जिसमे पांच किलो सोना, 14 किलो चांदी और नगद डेढ़ लाख रूपए हुए बरामत।
जानकारी के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की दर्ज रिपोर्ट।
पुलिस की इस कार्यवाही में देखी गयी फुर्ती सराहनीये है।