रुद्रपुर के कैनाल कालोनी निवासी कमलचंद जोशी रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निर्विरोध अध्यक्ष बन गए हैं….कमलचंद जोशी के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर निर्विरोध ताजपोशी के बाद कमलचंद जोशी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं समाजसेवी संजय ठुकराल जी से आशीर्वाद लिया स्वागत करने वालों में संजय ठुकराल, मानवेंद्र सिंह, गगन ग्रोवर ,बॉबी टुटेजा, राहुल सरीन, राजीव छाबड़ा , जोमी चांडा, सौरभ राजपूत, संजीव कुमार, शिवम कालरा, रमन, पंकज, आदि लोगों उपस्थित थे