रुद्रपुर की बड़ी घटना सड़क हादसे में हुई श्रमिक की मौत टक्कर उधम सिंह नगर LIU इंस्पेक्टर की गाड़ी से हुई पढ़े पूरी ख़बर
देखे घटना का पूरा वीडियो
रुद्रपुर। शहर स्थित नैनीताल मार्ग पर सिडकुल चौक के पास आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अस्पताल में मृतक के परिजनों व कालोनीवासियों का जमावड़ा लग गया। जहां पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाला। मौजूद लोगों की मांग थी कि मृतक के परिवार को सहायता राशि, नौकरी व हादसे में प्रयुक्त कार व कार सवार युवक पर कानूनी कार्यवाही हो। जिसको लेकर अस्पताल में लोग अड़े रहे और मृतक के शव को अस्पताल से बाहर नहीं निकलने दिया।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी उधम सिंह नगर
वहीं पूरे मामले में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी सी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे के आसपास सिडकुल मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें एक युवक घायल हो गया था। अस्पताल लाते समय युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है और हर सम्भव मदद के लिए प्रयासरत है। हालांकि पूरे मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।