रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
रुद्रपुर। जम्मू में तैनात वीर जवान सैनिक आसीत सरदार निवासी राधाकांतपुर ऑन ड्यूटी शहीद होने के बाद विधि विधान से उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी । देश के लाल की शहादत पर विधायक शिव अरोरा उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि दी निश्चित रूप से उनकी शहादत देश और हमारा क्षेत्र सदैव याद रखेगा, उनकी वीरता ओर जज्बे के कारण ही आज भारत देश सुरक्षित है, विधायक शिव अरोरा ने शहीद आसीत के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया ओर इस दुःख को सहने हेतु हिम्मत रखने को कहा ।