राम को हुआ वनवास दशरथ ने दुखी हृदय से दी विदाई, सुमंत हुए दुखित

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

राम को हुआ वनवास
दशरथ ने दुखी हृदय से दी विदाई, सुमंत हुए दुखित

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के छठे दिन शुभारंभ समाजसेवी एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष स.जसविंदर सिंह खरबंदा, हरविंदर सिंह “हरजी” एवं गुरु मां एंटरप्राइज के स्वामी रमेश ढींगड़ा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया
उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं बलदेव ढींगड़ा भी उपस्थित थे
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया

स.खरबंदा ने राम भक्तों से कहा कि प्रभु श्री राम की लीला हमे अनेक शिक्षा देती है, जीवन जीने की प्रेरणा देती है, इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए जो समाज को आगे बढ़ाने का काम करते हैं

हरविंदर सिंह एवं रमेश ढींगड़ा ने भी सभी को इस महान पर्व के आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया

रामलीला के मंचन में राम वनवास,दशरथ से विदाई एवं निषादराज से भेंट तक की लीला का मंचन किया गया जिसमे कौशल्या की भूमिका निर्देशक सन्नी घई,राम गौरव अरोरा,सुमित्रा कृष गावड़ी , लक्ष्मण रवि कक्कड़,सीता केशव शर्मा, दशरथ नरेश घई,सुमंत विशाल गुंबर,कैकई गौरव गांधी, निषादराज हिमांशु पारिक भसीन ने निभाई

मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया

इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त संजय ठुकराल, स मंगत सिंह खुराना, राजकुमार परुथी,सूरज प्रकाश सुखीजा , नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक सनी घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, अक्षित छाबड़ा, अमर परुथी,राजीव भसीन, अरुण अरोरा, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, राहुल अरोरा,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, मनीष अग्रवाल ,राजीव झाम, गौरव गांधी, सन्नी कक्कड़, नैतिक तनेजा,अनमोल घई,चेतन खनिजो, राकेश तनेजा,अनमोल अरोरा,हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा,अरुण अरोरा आदि उपस्थित थे

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

प्रदेश में संचालित आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं के मुख्यमंत्री ने सघन निरीक्षण के दिए निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशानुसार बाजपुर पुलिस टीम द्वारा आखिर साबित कर दिया की कानून के हाथ से कोई अपराधी नहीं बच सकता है