यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सुधारने एसएसपी स्वयं उतरे मैदान में, 396 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
एसएसपी उधम सिंह नगर के दिशा निर्देश में उधम सिंह नगर महोदय के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे *ऑपरेशन ईवनिंग स्ट्रांम* के अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस को सघन अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। एसएसपी महोदय द्वारा स्वयं भी चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल *396* वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट में चालानी कार्यवाही की गई व *1,65,500* रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।