Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

*मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने रुद्रपुर के हुआ टिफ़िन बैठक का आयोजन, केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं संग किया सह भोज , बोले आपसी तालमेल समन्वय के लिये टिफ़िन बैठक अच्छी शुरुआत*

 

रुद्रपुर। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के चलते पूरे प्रदेश में चल रहे महासम्पर्क अभियान के निमित कार्यक्रमों के आज रुद्रपुर विधायक में टिफ़िन बैठक कार्यक्रम का आयोजन हुआ , जिसमे बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री शामिल हुए , कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ। वही कार्यक्रम सयोंजक व विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा ने अपने भाषण में कहा यह टिफ़िन बैठक एक नई शुरुआत है जो पार्टी संगठन के कार्यकताओ के बीच आपसी तालमेल ओर समन्वय के लिये बेहतर शुरुआत है , उन्होंने कहा इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वह काफी दिनों से रचना बना रहे थे आज इतनी बड़ी संख्या में यहां टिफ़िन लेकर पहुँचे लोग जिसमे हमारा बूथ तक का कार्यकर्ता शामिल हुए यह हमारे लिये हर्ष का विषय है ।

 

वही कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी भी मौजूद रहे उन्होंने कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा यह टिफ़िन बैठक को लेकर इतनी व्यवस्थित ओर सुंदर है जिसको लेकर कार्यकताओ में भी उत्साह है, केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर इसकी शुरुआत की है राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि कार्यकर्ता को टिफ़िन बैठक की आदत होनी चाहिए और उसके लिये यह एक सफल प्रयास है।

 

वही मुख्यातिथि केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफ़लतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर हमारी पार्टी हर वर्ग हर क्षेत्र के लोगो के बीच जाने का कार्य कर रही है और केंद्र सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यो का बखान जनता के बीच कर रही है , अजय भट्ट बोले मोदी सरकार के 9 साल में देश को एक नई पहचान मिली है जिससे देश की तसवीर बदल रही है साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बन के उभरा है, आज हम हर क्षेत्र में आगे बढे है और हमारे भारत मे प्रतिभा की कोई कमी नही है विश्व नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का लोहा माना है , देश एक बार फिर से मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है, वही अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं सग टिफ़िन बैठक के माध्यम से सह भोज किया जहां सब पक्ति में होकर एक साथ बैठे और अपने अपने घर से अपना भोजन टिफ़िन में लेकर आये, वही कार्यकताओ ने भी अपने भोजन को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट , विधायक शिव अरोरा के साथ साझा किया तो अजय भट्ट ने भी खूब भोजन का आनंद लिया, उन्होंने इसको एक बेहतर शुरुआत कहा इससे कार्यकताओ में आपसी सहयोग प्यार बढेगा वही अजय भट्ट ने विधायक शिव अरोरा के सफल प्रबन्धन की सराहना की जो इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता टिफ़िन बैठक में पहुँचे। इस दौरान स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने दिया तो समापन प्रदेश मंत्री विकाश शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मेयर रामपाल,विवेक सक्सेना, सुरेश परिहार, उत्तम दत्ता, वेद ठुकराल, उपेंद्र चौधरी, अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, रश्मि रस्तोगी, मयंक कक्कड़, रामप्रकाश गुप्ता, के के दास, राजू साह, प्रीत ग्रोवर, विनय बत्रा, धीरेंद्र मिश्रा, श्वेता मिश्रा, राजेश जग्गा, मनोज मदान, योगेश वर्मा, जुल्फेकार, परवेज खान, मदन दिवाकर, विक्की वाल्मीकि, नमन चावला, विकास सागर, सुरेश शर्मा, सुधीर डागर, शाहखान, फरजाना बेगम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.