Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

मोटर साईकिल चोरी का शातिर वांछित अभियुक्त चोरी की दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्ता

थाना क्षेत्रान्र्गत मोटर साईकिल चोरी की घटना के अनावरण के   पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कााशीपुर द्वारा वाहन की घटना के लिये तत्काल टीम गठन करने का आदेश दिया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के निर्देश पर चौकी प्रभारी बासंफौड़ान उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन किया गया तथा मुखविर मामूर किये गये और पुराने प्रकाश मेें आये अभियुक्त गणों से पूछताछ की गयी दिनांक 05.01.2023 को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति -वस्तु एंव पतरसी एंव सुरागरसी के दौरान मौ0 अल्लीखा क्षेत्रान्र्गत वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो काफी तेजी व मोटर साईकिल चला कर ला रहा था जो पुलिस टीम को देखकर चैकिंग स्थान से कुछ पहने ब्रेक मारकर मुड़ने का प्रयास किया गया तो वह व्यक्ति अधिक तेजी में होने के कारण फिसल गया और मोटर साईकिल सहित गिर गया शक होने पर पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया तथा मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस का इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मशीन से चैक करने पर उक्त मोटर साईकिल थाना हाजा पर पंजीकृत एफआईआर नम्बर 10/2024 धारा 379 भादवि की चोरी की मोटर साईकिल निकली अभियुकत शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने एक मोटर साईकिल नवम्बर के महीने में मुख्य बाजार से भी चोरी थी अभियुक्त की निशादेही पर थाना हाजा पर पंजीकृत एफआईआर नम्बर 10/2024 धारा 379 भादवि की चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद की गयी ।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरिया करता है।

गिरफतार शुदा अभियुक्त
1- रोहित पुत्र सोमपाल निवासी मौ0 महेशपुरा बाल्मीकि बस्ती थाना काशीपुर उ0सि0नगर

बरामदगी का विवरण
1- एक अदद मोटर साईकिल हीरों सुपर स्पलेण्डर रंग काला
2- एक अदद मोटर साईकिल हीरों स्पलेण्डर रंग काला
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- एफआईआर नम्बर 549/23 धारा 379/411 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 10/24 धारा 379/411 भादवि

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.