मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत 4 प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद ताहिर ने किय
खटीमा। जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम द्वारा मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत 40-40 के 4 प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद ताहिर ने किया। उन्होने कहा कि इस योजना के द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोग काफी फायदा उठा सकते हैं और प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त लोहनी ने बताया कि इस कार्यक्रमों में कम्प्यूटर साफ्टेवयर, कम्प्यूटर एकाउटेन्सी, ब्यूटीपार्लर तथा जूट बैग मेकिंग के 40-40 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जो कि 3 से 5 माह तक चलेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी को सार्टिफिकेट दिया जायेगा तथा 2500 से 4000 रुपये तक स्कालरशिल्प भी दी जायेगी। स्वरोजगार हेतु विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं द्वारा वित्त पोषित किया जायेगा। कार्यक्रम में क्षेत्र प्रभारी सज्जाद हुसैन, एआईएचएम के एम.डी. नदीम अख्तर, फिल्ड मैनेजर राज गुप्ता, कार्यालय प्रभारी नीलम, प्रशिक्षिका सीमा जोशी, ईशा, सोनम, आशिया, अन्हा, फिजा जुबैर, समरीन, जेबा, सबेनूर सहित 120 लाभार्थी उपस्थित थे।