मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने‘स्वच्छ भारत मिशन’के तहत 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने‘स्वच्छ भारत मिशन’के तहत 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों की उपलब्धता से नगर निगम को अपशिष्ट प्रबंधन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन में हम सबको अपना पूरा योगदान देना है। स्वच्छ और सुन्दर दून के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों में स्वच्छता के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान निरन्तर चलाये जाएं।

मुख्यमंत्री ने जिन 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया उनसे नगर निगम देहरादून के सात विधानसभा क्षेत्रों राजपुर, रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर, सहसपुर, मसूरी एवं देहरादून कैंट क्षेत्र से अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जायेगा। डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3.98 करोड़ रूपये की धनराशि से स्पेशल असिस्टेंश स्कीम में नगर निगम द्वारा ये 58 वाहन क्रय किये गये हैं।

More From Author

स्वरोजगार की तरफ बढ़ते कदम, भाईचारा एकता मंच ने दी एक और सिलाई मशीन रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष की शादी की सालगिरह के अवसर पर केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव के सौजन्य से भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में एक महिला को सिलाई मशीन दी

ग्राम फिरोजपुर के लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा को सौंपा ज्ञापन