रुद्रपुर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव के अवसर पर रविवार को भूत बंग्ला स्थित बाल्मीकि मंदिर पहुंची l जहां बाल्मीकि समाज के लोगों ने श्रीमती शर्मा का अभूतपूर्व स्वागत किया l यहां श्रीमती शर्मा ने महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर महर्षि बाल्मीकि को नमन किया l बाद में श्रीमती शर्मा ने बाल्मीकि समाज की दो वरिष्ठ महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया l वही बाल्मीकि समाज द्वारा भी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती शर्मा का पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया l यहां अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के पद चिन्हों पर चलकर हम स्वस्थ समाज की संरचना कर सकते हैं l उन्होंने कहा कि भगवान बाल्मीकि के द्वारा लिखा गया महाकाव्य रामायण के द्वारा हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जीवन लीला को समझ सकते हैं l उन्होंने इस अवसर पर समग्र हिंदू समाज से अपील की कि वह अपने अपने घर में भगवान बाल्मीकि द्वारा लिखित महाकाव्य रामायण को अवश्य रखें और उसका अध्ययन करें l इस अवसर पर निगम के पूर्व पार्षद कालीचरण बाल्मीकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा विक्की वाल्मीकि राजू बाल्मीकि राजू पहलवान सुरेश राहुल बाल्मीकि रोहित शर्मा अरुण बाल्मीकि अरविंद सक्सेना सहित बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के अन्य लोग उपस्थित थे l