महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया

Spread the love

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया

काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महाराणा प्रताप चौक आज दोपहर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। जैसा कि इस दौरान कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि चमोली मे नमामि गंगे विद्युत परियोजना में ट्रांस्फार्मर के करन्ट से लगभग २० व्यक्तियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। कांग्रेस पार्टी हृदय विदारक हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करती है तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। साथ ही कांग्रेस चमोली में हुए हादसे के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार एवं यूपीसीएल के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों हत्या का मुकदमा चलाने की मांग करती है। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, संदीप सहगल एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, इंदुमान, अफसर अली, राजू छीना, शहजाद अंसारी, सुभाष पाल, मंसूर अली, फिरोज हुसैन, प्रदीप जोशी, रवि ढींगरा, हनीफ गुड्डू आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More From Author

मृतक परिवारों को एक करोड़ की सहायता राशि दे सरकार

किच्छा:- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर महासंपर्क अभियान के तहत शहर के प्रमुख शिक्षक मुकेश अग्रवाल के यहां जनसंपर्क करने पहुंचे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *