रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया
काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महाराणा प्रताप चौक आज दोपहर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। जैसा कि इस दौरान कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि चमोली मे नमामि गंगे विद्युत परियोजना में ट्रांस्फार्मर के करन्ट से लगभग २० व्यक्तियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। कांग्रेस पार्टी हृदय विदारक हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करती है तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। साथ ही कांग्रेस चमोली में हुए हादसे के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार एवं यूपीसीएल के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों हत्या का मुकदमा चलाने की मांग करती है। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, संदीप सहगल एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, इंदुमान, अफसर अली, राजू छीना, शहजाद अंसारी, सुभाष पाल, मंसूर अली, फिरोज हुसैन, प्रदीप जोशी, रवि ढींगरा, हनीफ गुड्डू आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।