भाजपा प्रदेश मंत्री ने वेंडिंग जोन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा दिवाली से पहले सीएम देंगे दुकानों की चाबीः विकास

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

भाजपा प्रदेश मंत्री ने वेंडिंग जोन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
दिवाली से पहले सीएम देंगे दुकानों की चाबीः विकास

रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ निर्माणाधीन वेंडिंग जोन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा।

बता दें भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा वेडिंग जोन के निर्माण और उजाड़े गये व्यापारियों को बसाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने कई बार इस सदंर्भ में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वेंडिंग जोन निर्माण की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। जिसके तहत वेंडिंग जोन का निर्माण अब युद्धस्तर पर जारी है। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने गुरूवार को एमएनए नरेश दुर्गापाल के साथ वेडिंग जोन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्यों के सम्बंध में एमएनए से जानकारी ली और दीपावली से पहले निर्माण कार्य पूरा करने को कहा।

भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीवाली से पहले उजाड़े गये व्यापारियों को दुकानों की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं दुकानों की चाबी सौंपेंगे। इसके लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन में 200 से अधिक दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें रोडवेज के सामने और समोसा मार्केट से हटाये गये दुकानदारों के अलावा अम्बेडकर पार्क के ठेली व्यवसायियों सहित अन्य ठेली व्यवसायियों को विस्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन निर्माण रूद्रपुर के लिए बड़ी सौगात है। वेंडिंग जोन के निर्माण से जहां लघु व्यापारियों को राहत मिलेगी वहीं शहरवासियों को जाम से भी निजात मिलेगी। साथ ही आये दिन ठेली व्यवसायियों को उत्पीड़न से भी निजात मिलेगी। सभी व्यापारी अपनी खुद की दुकान पर अपना कारोबार करेंगे।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोजर छाबड़ा, इन्द्र जीत सिंह, राजीव जोशी, हरजीत राठी, हर्ष रावल, अमरजीत सिंह, हरीश जुनेजा, जगजीत सिंह, बलजीत सिंह, रिंकू, सुशील बाठला, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ भूमि पूजन रुद्रपुर . नगर की प्रमुख प्राचीन रामलीला के आयोजन के निमित होने वाले भूमि पूजन की परंपरा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई।

अवैध वसूली और धमकी का मामला सामने आने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.