भाजपा जिला कार्यालय पर गांव चलो अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्रदेश मंत्री नैनवाल बोले 9 से 11 फरवरी तक

Spread the love

भाजपा जिला कार्यालय पर गांव चलो अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्रदेश मंत्री नैनवाल बोले 9 से 11 फरवरी तक 24 घण्टे हेतु प्रवासी कार्यकर्त्ता गांव में करेगे प्रवास

रुद्रपुर। आज भाजपा जिला कार्यालय पर गांव चलो अभियान की जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ , जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री व उधम सिंह नगर जिले के गांव चलो अभियान के सयोंजक राकेश नैनवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया, वही कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ वही कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने किया उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राष्ट्र नेतृत्व द्वारा गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है जिसमे प्रत्येक गांव में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में 24 घण्टे प्रवास पर रहेगा और केंद्र सरकार की योजना को जन जन तक लेकर जाना उद्देश्य हैं।

वही मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री राकेश नेंनवाल ने बताया देश की नरेंद्र मोदी सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने को हैं जिसके निमित राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देशभर के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है 7 लाख गावो तक हमको प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रवास करना है जिसका उद्देश्य है कि हम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर गांव गांव लेकर जाये जिससे विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए विकसित भारत के संकल्प की ओर आगे बढे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विकास की उस यात्रा में हमारे गांव भी अव्वल रहे ऐसा दृष्टि से गांव चलो अभियान का शुरुआत की जा रही है यह अभियान के निमित 20 जनवरी से 30 जनवरी तक जिले की कार्यशाला सम्पन्न होगी वही 31 जनवरी से 4 फरवरी तक मण्डल स्तर की कार्यशाला का आयोजन होगा, तो वही कार्यशाला के सम्पन्न होने के बाद प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त करने है। नैनवाल ने बताया कि 9 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले गांव चलो अभियान में प्रवासी कार्यकर्ता को गांव क्षेत्र में हर बूथ पर प्रवास हेतु भेजना है जो 24 घण्टे उस गांव में उस बूथ पर रहेगा जिसमे उसका रात्रि प्रवास उस गांव में ही रहेगा जिसमे वह प्रवासी बूथ पर के रूप में रहेगा जिसमे उस मण्डल में निवास करने वाला मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक संघठन से भी राष्ट्र , प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के सभी लोग प्रवास करेगे,प्रवास के दौरान बूथ पर बैठक पन्ना प्रमुख की स्थिति, नमो ऐप डाउनलोड करवाना 2024 चुनाव में 51% के लक्ष्य हासिल करने हेतु चर्चा, विद्यालय मन्दिर दर्शन करना, युवाओं के समूह से भेट करना , प्रभावी मतदाता से सम्पर्क करना, किसानों की बीच जाना, दीवार लेखन कार्य करवाना, लाभार्थियों को सरकार की योजना से मिले लाभ पर चर्चा करना, प्रतिभावान खिलाड़ियों से मुलाकात करना, शाहिद सैनिक परिवार से मुलाकात करना , मतदाता सूची का निरक्षण जैसी अनेको विषय को लेकर प्रवासी कार्यकर्ता गांव में 24 घण्टे हेतु प्रवास करेगा ओर साथ ही वह प्रवासी लोकसभा चुनाव तक उस क्षेत्र का प्रवासी रहेगा और बीच बीच मे प्रवास करता रहेगा इन सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग राष्ट्र प्रदेश स्तर तक होगी और इन गतिविधियों को सरल ऐप पर अपलोड करना है, प्रदेश मंत्री नैनवाल ने कहा यह पार्टी नेतृत्व की ओर से महत्वपूर्ण अभियान है जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान देना है जिसके रहते आज यह जिला कार्यशाला आयोजन हुआ वही इसके निमित आगे मण्डल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन होगा

प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल बोले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये ओर 400 पार के लक्ष्य को हासिल करें ओर 51% प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करें इसके चलते यह गांव चलो अभियान की शुरूआत की है , ओर हमको पूर्ण विश्वास है की भाजपा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम पर पुनः केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
बैठक में सभी विधानसभा के विस्तारक, मण्डल अध्यक्ष अभियान के मण्डल सयोंजक सह संयोजक व बैठक मे दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, अभियान के जिला सयोंजक राजेश तिवारी, सह संयोजक अंजू देवी, लोकसभा विस्तारक दिनेश आर्य, पूर्व मेयर रामपाल, धीरेंद्र मिश्रा, धीरेश गुप्ता, विमला मन्डोला, स्वाति शर्मा, गजेंद्र प्रजापति, अमित नारंग, विनय बत्रा, मोहन तिवारी, भारत भूषण चुघ, धर्म सिंह कोली, जीवन धामी, अक्षय अरोरा, मयंक कक्कड़, बिट्टू चौहान, आदेश चौहान, रश्मि रस्तोगी, भीमसेन गुप्ता, संजय हलदार व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में घुसे संदिग्ध व ब्लैकमेलर पर कार्रवाई की मांग

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से ज्ञान की पयस्विनी श्रीम‌द्भागवत साप्ताहिक कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे