भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में हुआ राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का स्वागत

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में हुआ राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का स्वाग

रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा दायित्व दिए जाने के बाद दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में भव्य स्वागत हुआ ।संगठन के पदाधिकारियो ने फूलमाला, पगड़ी, व शाल उड़ा कर उनका सम्मान किया। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में स्वागत समारोह में पहुंचे राज्य मंत्री श्री दत्ता ने संगठन के पदाधिकारियो को भरोसा दिलाया कि वह हर तरह से भाईचारा एकता मंच के साथ हैं भाईचारा एकता मंच के किसी भी पदाधिकारी को जब-जब उनकी जरूरत रहेगी तो वह संगठन के पदाधिकारी के साथ खड़े मिलेंगे इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रसेन कोली, भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार, केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद ,केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव ,प्रदेश कार्यकारिणी से सुमन पंत ,रेनू जुनेजा, शीला चौधरी, अलका अरोड़ा, जिला कार्यकारिणी से ममता श्रीवास्तव, काजल राघव, आशा मुंजाल, गीता देवी, रजनी मौर्य, महानगर कार्यकारिणी से आरती मौर्य संगीता श्रीवास्तव, कंचन वर्मा, लक्ष्मी सैनी ,कविता मंडल ,ममता चौहान, छाया शर्मा, अनामिका मंडल, ग्रामीण मंडल से ज्योति कोली, बंगाली समाज से सीमा शर्मा, मीनू राय ,संध्या गायन ,अवनी राय ,आरती वैद्य, तथा वार्ड कार्यकारिणियों से रेनू प्रजापति, निशा ,चंचल ,गीता गंगवार ,उमेश भारती जसपाल सिंह सहित दर्जनों सदस्य गण मौजूद

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री श्री 1008 श्री परमानंद सत्संग आश्रम शिव मंदिर में माघ मास की प्रभात फेरी सम्पूर्ण होने के पश्चात गुरूवार को कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ

विधायक शिव अरोरा का ऐलान 15 फ़रवरी को अपने घर पर लगवाएंगे स्मार्ट मीटर विधायक बोले कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति स्मार्ट को बता रही है प्रीपेड मीटर शहरी क्षेत्र से होंगी स्मार्ट की शुरुआत, अभी बस्तीयो में नहीं लगेंगे कोई मीटर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम महतावन में ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप द्वारा विकसित भारत की शपथ दिलाई गई

रुद्रपुर में निकली अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा, विधायक शिव अरोरा बोले करोड़ो रामभक्तों का सपना होने जा रहा है साकार 22 जनवरी का दिन होगा ऐतिहासिक चारो ओर जयश्रीराम के नारों की गूंज सुनाई दी