*बाबा स्कोलर्स एकेडमी में नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच हरेला पर्व उत्सव के रूप में मनाया गया*
काशीपुर। उत्तराखंड का प्रख्यात लोकपर्व हरेला समूचे उत्तराखंड में हरियाली पूर्वक मनाए.जाने के क्रम में कुण्डेश्वरी स्थित बाबा स्कॉलर्स एकेडमी में भी उत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन तंत्र के कुशल दिशा निर्देशन में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हरेला पर्व मनाया गया जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को हरेला पर्व का महत्व समझाया गया एवं हरेला दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जाग्रत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधु घिल्डियाल, रहनुमा सैफी, जया बिष्ट, लक्ष्मी जोशी, तनु सिंह, पुष्पा नेगी, पूनम बिष्ट सीमा रानी, रिचा शर्मा आदि शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया। स्कूल प्रबंधक अमित घिल्डियाल द्वारा सभी शिक्षकों एवं बच्चों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए वर्षभर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आहवान किया गया।