Friday, March 29, 2024

Latest Posts

काशीपुर। आरओबी निर्माण के चलते बदहाल बाजपुर रोड दुरुस्त कर यातायात सुचारू कराये जाने के संबंध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की काशीपुर इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि एमपी चैक के समीप पिछले पांच वर्षों से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते बदहाल हुई बाजपुर रोड को दुरुस्त कराया जाए, क्योंकि करीब पांच वर्षों से बन रहे इस आरओबी से निर्माणाधीन परिसर के आसपास के व्यापारियों का व्यापार किस कदर चैपट रहा, यह किसी से छिपा नहीं है। वर्तमान में बाजपुर रोड के व्यापारियों की हालत देखने लायक है। चैती मेले के दौरान दो जून की रोजीरोटी बेहतर ढंग से कमा-खा लेने वाले व्यापारी बंधु पिछले चार वर्षों से चैती मेले के दौरान असहाय बने रहे और इस बार भी इनके हाथ कारोबार के नाम पर शायद ही फूटी कौड़ी लगी हो। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई ने गुजारिश की कि बाजपुर रोड पर सर्विस रोड का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये अन्यथा पीड़ित व्यापारी बंधुओं की आवाज बुलंद करते हुए व्यापार मंडल की काशीपुर इकाई आंदोलन का बिगुल बजाने और भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होगी। यदि मजबूरन ऐसा करना पड़ा तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय नगर प्रशासन एवं आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर/काॅन्ट्रेक्टर की होगी। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी, पवनीत सिंह, सिद्वांत चैहान, बरीत कुमार, संतोष सिंह, बलविंदर सिंह, ऋषि बाठला, अमित कक्कड़, अमन बाली, जगमोहन सिंह बंटी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.