Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में चल रही शौर्य जागरण यात्रा 2अक्टूबर को रुद्रपुर पहुँचेगी, विधायक शिव अरोरा ने योजना रचना को लेकर ली बैठक, बोले भूतबंगला रामलीला मैदान में होगा यात्रा का भव्य स्वागत

रुद्रपुर। पूरे प्रदेश में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा जो रुद्रपुर में 2 अक्टूबर को प्रस्तावित है जिसकी तैयारियों को लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय पर योजना रचना सम्बंधित बैठक आयोजित हुई , जिसमे विधायक शिव अरोरा द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा की सफलता को लेकर बैठक की , विधायक शिव अरोरा बोले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सदैव हिंदुत्व के लिये समर्पित व हमारी संस्कृति को मजबूत करने के लिये कार्य करता रहता है और इसके निमित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे उत्तराखंड में भ्रमण करते हुए यह यात्रा खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज होते हुए 1 अक्टूबर को किच्छा पहुँचेगी ओर रात्रि वही विश्राम करेगी ,वही रुद्रपुर में 2 अक्टूबर को रामलीला मैदान भूतबंगला में यात्रा के पहुचने पर जोरदार स्वागत व सभा का आयोजन होगा उसके बाद यात्रा आगे के लिये गदपुर के लिये प्रस्थान करेगी , विधायक शिव अरोरा ने सभी से अपील की कार्यक्रम भव्य दिव्य हो इसको लेकर अधिक से अधिक संख्या में इस शौर्य यात्रा में पहुँचकर भव्य क्षण के साक्षी बने , निश्चित रूप से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मन्दिर अब अपना आकार ले रहा है और इसके साक्षी पूरा देश बनने जा रहा है, इसके निमित पूरे प्रदेश में शौर्य जागरण यात्रा जो हमारे हिन्दू समाज मे जनजागरण का कार्य करेगी जिससे हमारे समाज हमारी सनातन संस्कृति के प्रति जगरूक हो सके जिससे देवभूमि की संस्कृति को संरक्षित व हमारी युवा पीढ़ी जगरूकता लायी जा सके। विधायक बोले निश्चित रूप से शौर्य जागरण यात्रा भव्य होगी जिसमें बढ़ चढ़ के लोग शामिल होंगे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, विनय बत्रा, धीरेन्द मिश्रा, मोहन तिवारी, राजेश तिवारी, शालनी बोरा, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट,गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, सोनू अनेजा, राजेश जग्गा, अनिता बरेठा, जितेंद्र संधू, ममता त्रिपाठी, विकास सागर, गिरीश राठौर, मनमोहन सिंह, सुनील यादव, मन्दीप वर्मा, डंम्पी चोपड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.