रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिलप्रीत सिंह सेठी को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया
काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने काशीपुर के युवा एवं कर्मठ व्यापारी/पत्रकार दिलप्रीत सिंह सेठी “विक्टर” को व्यापार मण्डल का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा एवं कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा की संस्तुति पर दिलप्रीत सिंह सेठी “विक्टर” को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए श्री वर्मा ने अपेक्षा जताई है कि पूर्व की भांति दिलप्रीत सिंह सेठी “विक्टर” व्यापार मण्डल एवं व्यापारियों के हितार्थ कार्य करेंगे और संगठन के कार्यकलापों को प्रमुखता से मीडिया के सम्मुख रखेंगे। इधर, दिलप्रीत सिंह सेठी “विक्टर” ने पुनः प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का वह बखूबी निर्वहन करेंगे। ज्ञात रहे कि दिलप्रीत सिंह सेठी “विक्टर” पूर्व में भी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश मीडिया प्रभारी की कमान संभाल चुके हैं।