Friday, July 26, 2024

Latest Posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बद्रीनाथ धाम मे पूजा – अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की है l जारी

इस अवसर उन्होंने 3400 करोड़ रुपए की कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया l जिस मे गौरीकुंड – केदारनाथ रोपवे,गोविंदघाट – हेमकुंड साहिब रोपवे,

जोशीमठ – मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग, माणा – माणा दर्रा राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है l

माणा मे आयोजित जन सभा मे मोदी ने कहा कि आजदी के 75 साल बाद गुलामी की मानसिकता से निकलने का वक्त आ गया है। मन्दिरो ओर पूजा स्थलों को दशकों तक आध्यात्मिक यात्राओं से दूर रखा गया।

सरकार ने श्रधालुओ को मन्दिरो तक पहुचाने की सुविधाएं उपलब्ध नही कराई।

संस्कृति के कामो को नफरत से देखा जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने श्रद्धा के केंद्र काशी वाराणसी केदारनाथ, बद्रीनाथ अपने मूल स्वरूप मे स्थपित का उन्हे सजाने सवारने का कार्य कर रही है l

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा में पहुचने पर कुल खर्चा का 5% उस छेत्र के स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें , इससे उस छेत्र को रोजगार को बढ़ावा मिलेगा l आस्था के केंद्रों में सुविधाएं उपलध करवाई जा रही है,ताकि बुजुर्ग , दिव्यांग युवा सब आसानी से श्रद्धा के केंद्रों पर पहुच पाएं l पहाड़ के लोग मेहनती होते है जुझारू होते है, संकटो के बीच जीना सीख जाते है, पूर्ववर्ती सरकारों ने पहाड़ के लोगो की अनदेखी की, हम मुश्किल हालातो में जीने वाले पहाड़वासियों को सुविधाजनक बना रहे है, सीमान्त छेत्रो को लगातार विकसित और सुविधा सम्पन्न किया जा रहा है। पर्वतमाला के तहत हिमांचल ओर उत्तराखण्ड को रोपवे का बड़ा नेटवर्क मिलेगा।

सीमान्त गांव में जीवन का उत्सव मिलेगा। गांव से पलायन हुए लोगो का वापस आने का मन करेगे गांवो को ऐसा जिंदा किया जायगा l माणा से माणा पास तक सड़क निर्माण ओर

जोशीमठ मलारी सीमा सड़क पर पहुचना आसान होगा l .

उन्होने समस्त देशवासियों प्रदेश वासियो को दीपवाली की शुभकामनाये भी दी l

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.