Friday, July 26, 2024

Latest Posts

उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी क्षेत्र यानी उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए पहली बार घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि एक जनवरी को राज्य के उधम सिंह नगर व हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति भी बनी रहेगी विशेषकर इन जनपदों में घना कोहरा छाए रहने के चलते यात्रा के दौरान बड़ी मुश्किल तथा कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डे पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग और टेक ऑफ भी प्रभावित कर सकती है शीत दिवस को देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की लोगों से अपील की है मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है तथा 2 जनवरी को राज्य के मैदानी क्षेत्रों के विशेषकर उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना बताइए घना कोहरा के चलते राज्य में शीत लहर का प्रकोप हो सकता है तथा उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार क्षेत्र अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

 

मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया है 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार चमोली पिथौरागढ़ तथा उत्तरकाशी के 3000 से ऊंचाई वाले क्षेत्रों एवं इन जनपदों में कहीं-कहीं बरसात और बर्फबारी की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है जबकि हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर में मध्यम कोहरा रहने की भी संभावना इन 3 घंटों के मध्य बताई गई है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.