प्रदेश  मंत्री विकाश शर्मा ने रुद्रपुर ग्रामीण आनंदखेड़ा ग्राम पंचायत में बीडीसी मेंबर मीरा मलिक द्वारा महिलाओ को बांटे सिलेंडर कनैकशन 

Spread the love

भाजपा प्रदेश  मंत्री विकाश शर्मा ने रुद्रपुर ग्रामीण आनंदखेड़ा ग्राम पंचायत में बीडीसी मेंबर मीरा मलिक द्वारा महिलाओ को बांटे सिलेंडर कनैकशन
रुद्रपुर। आज भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने रुद्रपुर ग्रामीण आनंदखेड़ा ग्राम पंचायत में बीडीसी मेंबर मीरा मलिक द्वारा आदरणीय नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के माध्यम से ग्राम के लोगों को लाभ दिलाया और 20 से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर कनैकशन वितरण किए और समस्त महिलाओं को संबोधित कर महिलाओं द्वारा आदरणीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद आभार व्यक्त कराया प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा  की महिलाओं को चूल्हे में खाना बनाने के लिए लकड़ी से धुआं होने के कारण बहुत सी बीमारियो का सामना करना पड़ता था आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी जी ने सभी महिलाओं को निशुल्क गैस दिए जाने की योजना बनाई हैं जिससे महिलाओं में बहुत ही ज्यादा खुशी है साथ में अटल आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की जानकारी दी साथ में उपस्थित रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य अनदखेड़ा मीरा मलिक जी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि दुलाल मलिक जी पूर्व प्रधान पिपलिया शांति बाला जी भाजपा युवा नेता नेपाल  विश्वास जी ज्योतिष जी मोतीलाल राय जी कृष्ण हालदार जी आशिद हालदार जी अमल माझी बालाजी उपस्थित रहे उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी महिलाएं बीना हालदार शुभास माझी दीप्ति खेराती बसंती विश्वास अनामिका हालदार निशा विश्वास शांति हालदार अपर्णा हालदार रीता बख्शी पूजा माझी ईशा ढली सावित्री सुषमा व्यापारी आदि

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

*पंतनगर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारी तेज:तैयारियों को लेकर हुई जिला प्रशासन व जिला पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ।*

प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय लक्ष्य, उत्तम और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए