एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी

Spread the love

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी हमले में भारतीय सेना के शहीद जवानों की चौथी पुण्यतिथि पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी डीके पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शक पीयूष शर्मा सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा की पुलवामा आतंकी हमले में शहीद भारतीय जवानों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते है तब जाकर हम अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते है और तभी हम अपने सारे त्यौहार पूरी खुशी के साथ मना पाते है इसलिए हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है की हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए भारत व भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते है तो हम सभी भारतीयों को भी अपनी भारतीय सेना के त्याग तपस्या अदम्य साहस पराक्रम बलिदान के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुए हमेशा भक्ति भाव प्रकट करना चाहिए जिससे हमारे देश भारत की अटूट स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने में सभी भारतवासियों के साथ भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी
इस दौरान पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या कोषाध्यक्ष बलराम हालदार समाजसेवी हेमन्त कुमार साहू मार्गदर्शक पूजा लटवाल पीयूष शर्मा महेश साहू उमाकान्त उपाध्याय देवेश अग्रवाल रवि गुप्ता दलजीत सिंह दल्ली अतुल गुप्ता रितिक साहू मुकेश बिष्ट मंजू शाह पूजा भोला कंचन जोशी पूजा रजवार जानकी रैगाई सुनीता तिवारी चंपा भट्ट बीना अधिकारी चंपा त्रिपाठी संदीप यादव नन्दकिशोर आर्या निलेश गुप्ता आशुतोष भट्ट करन अधिकारी मयंक प्रताप सिंह शिवम शर्मा रोहतास प्रजापति रोहित देव प्रियांशु आर्या सुशील राय मुकेश कुमार अशोक कुमार बाल्मीकि गोविन्द मिस्त्री दीपक प्रजापति सूरज मिस्त्री सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहें

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कोतवाली के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे एएसपी, सुचारू रूप से प्रशिक्षण देने को कहा ।

भूरारानी स्थित मासूम किड्स प्ले स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *