रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
पुलभट्टा क्षेत्र में छीना झपटी एंव मोटरसाइकिल चोर गैंग के 02 शातिर लुटेरे लूटे गये माल व चोरी की गयी 03 मोटरसाइकिल सहित उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में ,01 फरार।
पुलभट्टा,सितारगंज आदि क्षेत्रो मे छीना झपटी/ मो0सा0 चोरी करने वाला एक गैग काफी दिनो से सक्रिय था । इसी गैंग द्वारा पुलभट्टा क्षेत्र से लोगो से छीना झपटी एंव मोटरसाइकलो की चोरिया की जा रही थी । थाना पुलभट्टा पर दिनांक 23-11-2023 को वादी राम चन्द्र मौर्य पुत्र श्री भोलेराम निवासी ग्राम पिपलिया गणेश थाना बहेडी जिला बरेली उ०प्र0 द्वारा दाखिला तहरीर जिसमे मो0सा0 न0- UK06AU 8723 मे सवार 03 व्यक्ति अज्ञात द्वारा वादी से एक पर्स जिसमे 2000 रू0 तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात छीन कर ले जाने एंव छीना झपटी मे मोबाईल क्षति ग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध FIR-260/2023 U/S-356/427 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया तथा इन्ही अज्ञात चोरो के विरूद्ध वादी अनीश बाबू पुत्र फखरुद्दीन निवासी वार्ड न0 19 सिरौली कलां थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर द्वारा दाखिला तहरीर जिसमे अज्ञात चोर द्वारा मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नंबर UK06AW2575 चोरी कर ले जाने करने के सम्दर्भ मे थाना पलुभट्टा मे FIR NO- 262/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छिनौती व चोरी के अभियोगो के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि नदेली रोड बरा तिराहे के पास से 1- परवेज पुत्र जलीस अहमद निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर 2 अनीस पुत्र जमील निवासी ग्राम उतरसिया महोलिया थाना बहेडी जिला बरेली हाल निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया जबकि मो0सा0 पर सवार तीसरा व्यक्ति रियाज अली पुत्र भूरा शाह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0नगर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर खेतो में भाग गया । इनके पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित हीरो स्पलैन्डर प्लस नंबर UK06AW2575 बरामद हुई । जामातलाशी लेने पर एक काले रंग का पर्स जिसमें एक अदद आधार कार्ड ID (रामचन्द्र पुत्र भोले राम निवासी ग्राम पिपरिया गनेश पो0 पिन्दारी अशोक, बहेडी बरेली उत्तर प्रदेश आधार नंबर 9941 3615 7631), एक अदद पेन कार्ड ID (नाम राम चन्द्र पुत्र भोले राम पेन नंबर CFJPC9377L), 1000 रुपये बरामद हुआ । पूछताछ मे दोनो अभि0गणो ने बताया कि मौके से भागा हमारा साथी रियाज अली पुत्र भूरा शाह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिहनगर है हम तीनो स्मैक के नशे के आदी हैं । हम अपने नशे की पूर्ति के लिए आए दिन चोरी व छीना झपटी आदि करते रहते है । दीपावली के दिन हम तीनो ने सिरौलीकलां मे एक घर के पास से ये मो0सा0 चुराई थी जिसे आज हम बरेली की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे तथा एक दो दिन पहले ही हम तीनों ने शंकर फार्म के पास एक लडके से उसका पर्स छीना था लिया था यह वही पर्स है जिसमें आई डी कागजात तथा दो हजार रुपये मिले थे जिनमें से पाँच –पाँच सौ रुपये हम तीनों ने आपस में बाँट लिये थे तथा पाँच सौ रुपये की हम तीनो ने स्मैक लेकर नशा कर लिया था । पर्स में मिले ये पाँच सौ रुपये और आई डी वहीं है । इसके अलावा हम तीनों ने सितारगंज, किच्छा, पुलभट्टा, पूरनपुर, पीलीभीत, बरेली व अन्य स्थानों से भी मोटर साईकिल चोरी की है और आते जाते लोगो के साथ छीना झपटी की घटना की है । हम तीनों एक साथ घटना करने परवेज की मोटरसाईकिल UK06AU8723 से जाते थे तथा उत्तराखण्ड नम्बर की चोरी की मो0सा0 को हम उ0प्र0 में तथा उ0प्र0 से चोरी की मो0सा0 को उत्तराखण्ड में सस्ते दामों में लोगो को बेच देते थे । दिनांक 22-11-2023 को परवेज की पीलीभीत कोर्ट मे ताऱीख थी वहाँ से आते हुए कचहरी पीलीभीत से हम तीनो ने एक HF डिलक्स मो0सा0 चोरी कर ली थी जिसे पीलीभीत से रियाज अली चलाकर लाया था । चोरी की गाडियों को हम रियाज अली के घर फिरोजपुर मे खडी कर देते है । अभी भी उसके घर पर चोरी की कुछ गाडियां और परवेज की गाडी भी खडी है अभि0गणो की निशानदेही पर रियाज अली निवासी ग्राम फिरोजपुर के घर से चोरी की दो अदद मो0सा0 हीरो HF डिलक्स रंग नीला काला बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर HA11EJGGE02460 तथा चेसिस नम्बर MBLHA11ATGGE0237(पीलीभीत कचहरी से चोरी) हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस नम्बर खुदरा हुआ तथा इंजन नम्बर HA11EDMHM23205(थाना सितारगंज से चोरी) व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK06AU8723 को बरामद किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभि0गणो के विरूद्ध धाना पुलभट्टा मे अलग से FIR-264/2023 धारा 413/414 IPC व 41/102 द0प्र0सं0 का अभियोग दर्ज किया गया है ।अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1-परवेज पुत्र जलीस अहमद निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर ।
2 अनीस पुत्र जमील निवासी ग्राम उतरसिया मोहौलिया थाना बहेडी जिला बरेली हाल निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर ।
फरार अभियुक्तः-l
रियाज अली पुत्र भूरा शाह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0नगर
बरामदगी
1- हीरो स्पलैन्डर प्लस नंबर UK06AW2575
2-मो0सा0 हीरो HF डिलक्स रंग नीला काला बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर HA11EJGGE02460 तथा चेसिस नम्बर MBLHA11ATGGE0237
3- हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस नम्बर खुदरा हुआ तथा इंजन नम्बर HA11EDMHM23205
4- मो0सा0 UK06AU8723
5- एक काले रंग का पर्स जिसमें एक अदद आधार कार्ड ID (रामचन्द्र पुत्र भोले राम निवासी ग्राम पिपरिया गनेश पो0 पिन्दारी अशोक, बहेडी बरेली उत्तर प्रदेश आधार नंबर 9941 3615 7631), एक अदद पेन कार्ड ID (नाम राम चन्द्र पुत्र भोले राम पेन नंबर CFJPC9377L), 1000 रुपये
आपराधिक इतिहास
1-FIR-260/2023 U/S-392/411/427 IPC चालानी थाना पुलभट्टा
2-FIR – 262/2023 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना पुलभट्टा
3-FIR-264/2023 धारा 413/414 IPC व 41/102 द0प्र0सं0 चालानी थाना पुलभट्टा
4- FIR – 147/2023 धारा 379 भादवि चालानी थाना सितारगंज
5- FIR – 136/2023 धारा 356/379/506 भादवि चालानी थाना पुलभट्टा(अभि0 रियाज अली)
6- FIR – 10/2021 धारा 392 भादवि चालानी थाना पुलभट्टा(अभि0 परवेज)
7- FIR – 367/2023 धारा 379 भादवि चालानी थाना कोतवाली पीलीभीत उ0प्र0
मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर