उधम सिंह नगर गदरपुर।पुलिस ने किया फायर करने वाले आरोपियों का खुलासा।गदरपुर में पिछले महीने 31 जुलाई को थाना गदरपुर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया था जिसमे एक परिवार को अपराधियों ने गदरपुर के करतारपुर वार्ड नंबर 2 में जान से मारने की नियत से तमंचों से फायर झोंक दिया जिसके बाद पूरे मोहल्ले में घटना से सनसनी फ़ैल गई।हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से जानकारी जुटाई और टीमें गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी ।बता दे की पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है जिसमे पूरी घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने नैनीताल के भीमताल से उन्ही के रिश्तेदार के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस की जानकारी में पता चला की तीनो आरोपी गदरपुर के ही निवासी है।इन पर पहले से ही कई मामले में मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने घटना में इस्तेमाल सामान को बरामद किया है एक तमंचा मय 12 बोर एक खोखा और अदद तमंचा 315 बोर का पकड़ा है ।जिसमे इन तीनो को जेल भेज दिया है। 1.शाकिर पुत्र सनावर अली..2.. नशीर पुत्र सनावर अली.3..जफर अली पुत्र अकबर अली जोकि थाना गदरपुर के करतारपुर के निवासी है।