Friday, July 26, 2024

Latest Posts

 

63 लाख 70 हजार की नगदी व 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद

 

पुलभट्टा। जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जिले भर में अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देशित किया है। जिस क्रम में पुलभट्टा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 63 लाख 70 हजार की नगदी के साथ 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद की है।
बता दें पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन मे बार्डर पर आज करीब 1 बजे पुलभट्टा थानाध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा सितारगंज रोड की ओर से आ रही एक आई-10 कार ग्रे कलर नम्बर UK06W-6257 के अन्दर पिछली सीट पर एक बड़ा लाकर बना हुआ था, जो एक बड़ी चाबी से खुल रहा था। लाकर को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 500 के नोटो की 110 गड्डिया कुल 55 लाख रूपये व 2 हजार के नोटो की कुल 3 गड्डिया कुल 6 लाख रूपये नगद व 200 रूपयो के नोटो की 5 गड्डिया 2 लाख रूपये नगद व 70 हजार रूपये खुले जिसमे 100-200- 500-2000 के नोट है। इस प्रकार कुल 63 लाख 70 हजार रूपये नगद बरामद हुए तथा 1 थैली के अन्दर चांदी के 10 बिस्कुट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वैलरी बरामद हुयी। चांदी के 10 पीस बिस्कुट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वैलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल वजन 11 किलो 580 ग्राम चादी को अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्र गण मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा जनपद उधमसिंहनगर को पकड़ा। उपरोक्त दोनो लोग मौके पर उक्त बरामदा पैसे एवं चांदी के सन्दर्भ मे कोई प्रपत्र पेश नही कर पाये तथा वाहन चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चन्द निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस कारण वाहन को एमवीएक्ट मे सीज किया गया तथा इन्कम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इन्कम टैक्स आशीष कुमार श्रीवास्तव व सुनील कुमार मिश्रा आरटीओ इन्कम टैक्स आफिसर को फोन कर सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी, इनकी टीम मौके पर आकर जांच कर रही है। बरामद पैसो व चांदी को फर्द बनाकर दाखिल किया गया है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.