राजीव गौड़ रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर के जिला मुखलाय रुद्रपुर में मिला 8 फिट लंबा अजगर। महानगर के शिव नगर वार्ड नंबर 7 ट्रांजिट कैम्प में रात लगभग 9 बजे के बीच जब अजगर बच्चों को दिखाई दिया तब मोहल्ले में हड़कंप मच गया।बता दे स्थानीय लोगो ने अजगर को जब देखा सभी के तले जमीन खिसक गई।स्थानीय लोगो ने आनन फानन में अजगर सांप को पकड़ने की कोशिश की तो हाथ से निकल गया काफी मशकत के बाद 500 मीटर दूरी तक स्थानीय लोगो ने उसका पीछा किया तब जाकर कही हाथ आया।स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की वन विभाग बालो से संपर्क न होने पर 112 पर पुलिस को फोन किया लेकिन काफी समय बीत जाने पर कोई पुलिस का अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है।फिर उसके बाद स्थानीय लोगो ने अजगर सांप को थाने में जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।पुलिस के अनुसार बन विभाग के लोगो को फोन किया गया था पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को अजगर सांप को सौप दिया है ।