Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

पूनम शर्मा उधम सिंह नगर। पुलिस ने किया बड़ा खुलासा एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में चल रहा अभियान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के आदेश के अनुपालन में रात्रि को प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में उ0नि0 मनोहर चन्द व उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अपने हमराहीयान फोर्स के साथ देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग वाहन / वार्डर चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश मादक पदार्थ में अन्दर इलाका थाना क्षेत्रान्तर्गत मामूर थे कि जब पुलिस फोर्स हरियावाला चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे

कि तभी मण्डी चौकी की तरफ से आ रही एक मो0सा0 होण्डा ड्रीमयुगा कम्पनी रजि० संख्या -UK04P-8456 को चैक किया तो मो0सा0 में 03 व्यक्ति क्रमशः 1- अरुण कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी रामूवाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उ0प्र0)उम्र 35 वर्ष 2- योगराज पुत्र हरिकेश सिंह निवासी ग्राम रामा कालौनी गढ़ी नेगी थाना कुण्डा जिला उ0सि0नगर उम्र 19 वर्ष व 3- रवि कुमार पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी दुलीचन्दपुर थाना अफजलगढ जिला- बिजनौर (उ0प्र0) उम्र 26 वर्ष बैठ हुये थे। तीनो से मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो नही दिखा सके। यह मो0सा0 थाने में पंजीकृत मु0 FIR NO- 226/2022 धारा 379 IPC से संबंधित चोरी गई थी। पकडे गये तीनो व्यक्तियो से इस बरामदा मो0साई) के सम्बन्ध में पुछताछ में बताया कि यह मो0सा0 मिलकर हमने कुछ दिन पहले ही KVR अस्पताल से चोरी की थी। हममे से योगराज अस्पताल की पार्किग से मो0साई चोरी कर लाया तथा हम दोनो लोग आस-पास निगरानी कर रहे थे। चूंकि पकडे गये अभियुक्तगणो के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अतः पकड़े गये तीनो अभियुक्त गण को आज दिनांक 10/9/2022 को उनके जुर्म धारा 379/411/34 भा0द0वि में समय 02.35 बजे गिरफ्तार किया गया है। चूँकि पूर्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत मोटर साईकिल चोरी की कई घटनाये घटित हुई हैं, जिसके सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर द्वारा चोरी गयी मो0सा0 की बरामदगी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। ऐसे में अन्य चोरी गयी मोटर साईकिलो की बाउम्मदगी बरामदगी हेतु पकड़े गये तीनो अभियुक्त गण से पुनः सख्ती से पूछताछ की गयी तो तीनो ने संयुक्त रुप से बताया कि उन्होने पूर्व में अलग-अलग जगहो से भी मोटर साईकिले चोरी कर रखी है तथा उनमें से 04 चोरी मोटर साईकिले उन्होने ठाकुरद्वारा रोड में नैनी फैक्ट्री के पीछे तुमडिया नदी के पास झाडियो में छुपा रखी है, जिनको वह बरामद करा सकते हैं। इसके बाद तीनो पकड़े गये व्यक्तियो ने अन्य चार मोटर साइकिल क्रमश: 1-हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेसिस नं0-MBLHAW11XNHC46446 इंजन न0-HA11EVNHB50243 के संबंध में बताया कि यह मो0सा0 हम दोनो (अरुण व रवि कुमार) ने कल दिनांक 09/09/2022 को गर्जिया माता मंदिर रामनगर के पास से चुराई हुई है, तथा 2- दूसरी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला सलेटी पट्टी वाला चेसिस नं0-MBLHAR083HHL41030 इंजन न0-HA10AGHHL63771 को हम तीनो ने मिलकर देवीपुरा खड़कपुरा से करीब 15 दिन पूर्व चुराई थी तथा 3- मोटरसाइकिल हीरो HF DELUXE बिना नम्बर प्लेट रंग काला लाल धारीदार चेसिस नं0 MBLHA11EWD9E19 – 4 तथा इंजन नं0 HA11EFD9E26659 व 4 मो0सा0 बजाज CT100 बिना नं0 प्लेट रंग लाल सफेद पट्टी चेसिस नं0 MD2B27AX4LPG0- – – (अपठित) तथा इंजन नं0-PFXPLG47 –(अपठित) को ठाकुरद्वारा बाजार से कुछ दिन पूर्व ही चोरी करके यहां छुपा रखा है। चारो मो0सा0 को लाकर थाने में दाखिल किया गया तथा बरामदा मो0सा0 के सम्बन्ध में इनके स्वामियों से सम्पर्क कर जानकारी की जा रही है। अभि0गण को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभिगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्तगण –

1-अरुण कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी रामूवाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा जिला- मुरादाबाद (उ0प्र0)उम्र 35 वर्ष

2- योगराज पुत्र हरिकेश सिह निवासी ग्राम रामा कालौनी गढी नेगी थाना कुण्डा जिला उ0सि0नगर उम्र-19 वर्ष

3- रवि कुमार पुत्र ओम प्रकाश सिह निवासी दुलीचन्दपुर थाना अफजलगढ जिला- बिजनौर (उ0प्र0)उम्र 26 वर्ष

 

बरामद वाहन

1- मो0सा0 होण्डा ड्रीमयुगा कम्पनी रजि0 संख्या – UK04P-8456 थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0 FIR NO 226/2022 धारा 379/411/34 IPC से सम्बन्धित

2- मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला चेसिस नं0-MBLHAW11XNHC46446 इंजन न0-HA11EVNHB50243

3- मो0सा0हीरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग काला सलेटी पट्टी वाला चेसिस नं0 MBLHAR083HHL41030 इंजन नं0-HA10AGHHL63771

4- मो0सा0 हीरो HF DELUXE MBLHA11EWD9E19- – 4बिना नम्बर प्लेट रंग काला लाल धारीदार चेसिस नं0

 

5- मो0सा0 इंजन नं0-HA11EFD9E26659 व 4- मो0सा0 बजाज CT100 बिना नं0प्लेट रंग लाल सफेद पट्टी चेसिस नं0 MD2B27AX4LPG0- – – (अपठित) तथा इंजन नं0-PFXPLG47(अपठित)

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.