उधम सिंह नगर रुद्रपुर।सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत दो लोग घायल,जिला अस्पताल में उपचार जारी।जनपद उधम सिंह नगर में लगातार सड़क हादसों में बेकसूर लोगो की जाने जा रही है।उधम सिंह नगर का वो एन एच 74 मार्ग जिसमे पिछले महीने कई लोगो की ट्रक और ट्राली की टक्कर में जान गई।
आज किच्छा एन एच 74 मार्ग पर बड़ा हदासा हो गया जिसमें मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग जिसमे दो महिला एक पुरुष निवासी शक्ति फार्म अपनी दादी का आंखो का इलाज कराने रुद्रपुर के अग्रेसन अस्पताल आ रहे थे की तेज रफ़्तार एक बस ने मोटरसाकिल में टक्कर मार दी
जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर रुद्रपुर पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर डेड बॉडी ओर घायलों को किया जिला अस्पताल ले आए।परिवार में घटना से कोहराम मचा हुआ है।