पढ़िए…उधम सिंह नगर में जारी है नगर निकाय के वोटिंग अब तक इतना हुआ मतदान
केलाखेड़ा में 12 बजे तक 39.46% हुआ मतदान।
शक्तिगढ़ में 12 बजे तक 36.67% हुआ मतदान।
रुद्रपुर उधम सिंह नगर ।नगर निकाय उप निर्वाचन-जनपद उधम सिंह नगर के दोनों नगर निकायों शक्तिगढ़ व केलाखेड़ा में चल रहा शांतिपूर्ण मतदान, आप फोटो के माध्यम से देख सकते है की राजकीय प्राथमिक विद्यालय शक्तिफार्म में मतदान हेतु लगी लाइन,जिसमे लोग अपनी बारी का इंतजार बेसबरी से कर रहे है ,मतदान स्थल पर पुलिस फोर्स भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी है।