*पंतनगर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारी तेज:तैयारियों को लेकर हुई जिला प्रशासन व जिला पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ।*
आज दिनांक 02.11.2023 को कलेक्ट्रेट रुद्रपुर में जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों की बैठक के दौरान महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर किए गए कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा के अलावा सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गए । बैठक के दौरान अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के अलावा यातायात व्यवस्था, मेडिकल टीम, विद्युत, पेयजल, अग्निशमन, साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही बैठक के दौरान उच्चाधिकारियों ने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्थ के अलावा की जा रही विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके अलावा राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकरियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
*मीडिया सेल
*जनपद उधम सिंह नगर