निर्माणाधीन आरओबी का कार्य करते समय रेलवे पटरी पर क्रेन गिरी, बड़ा हादसा होते होते टला

Spread the love

निर्माणाधीन आरओबी का कार्य करते समय रेलवे पटरी पर क्रेन गिरी, बड़ा हादसा होते होते टला

काशीपुर। रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी पर आज सायं एक क्रेन के गिर गई, गनीमत यह रही कि क्रेन की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्रेन वहां लगे बिजली के तारों को तोड़ते हुए जमीन पर आकर गिरी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई।
प्रशासन को मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत तहसीलदार युसुफ अली मौके पर पहुंच गये और निरीक्षण किया। समाचार लिखे जाने तक क्रेन को रेलवे लाइन से हटाने के लिए जेसीबी मौके पर पहुंच चुकी थी। जिस रेलवे लाइन के ऊपर क्रेन गिरी है वहां से दिन में बहुत सी ट्रेन गुजरती हैं। ऐसे में यदि क्रेन के गिरने के समय वहां से कोई ट्रेन गुजरती तो एक भयानक हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता और वहां काम कर रहे लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई अलबत्ता रेलवे संपत्ति को नुक़सान पहुंचा है।

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

जनता का रूझान अभी भी पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी सरकार के पक्ष में…राम महरोत्रा

देहरादून में 17 व्यक्तियों और संस्थाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने हेतु “SDG Achievers Award 2022” से सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *