नशा कारोबारियों पर उधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी  154 ग्राम अवैध चरस सहित 01 अभियुक्ता पुलभट्टा थाना क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त मे ।

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नशा कारोबारियों पर उधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी

154 ग्राम अवैध चरस सहित 01 अभियुक्ता पुलभट्टा थाना क्षेत्र में उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त मे

वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर   द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज   के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 08-01-2024 को बरा बाजार मे तीन पानी को जाने वाले कट के पास से अभियुक्ता गुडिया पत्नी लालमन पुत्री चंदन निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर तथा ग्राम सिद्धा नवदिया थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष को 154 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ मे अभियुक्ता गुडिया ने बताया कि पहले मेरा पति लालमन चरस तस्करी का काम करता था किन्तु जब उस पर मुकदमे हो गए तो मैने चरस बेचना शुरु कर दिया , मै बहेडी से एक व्यक्ति से चरस लेकर आती हूं जो फंसने के डर से अपना नाम पता नहीं बताता है । चरस को मै फुटकर में बेचकर अपना व अपने परिवार का भरष पोषण करती हूँ ।बरामदगी के आधार पर FIR NO- 03/2024 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्ता को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

गुडिया पत्नी लालमन पुत्री चंदन निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर तथा ग्राम सिद्धा नवदिया थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर

बरामदगी:
1- 154 ग्राम अवैध चरस
2- एक पर्स,170 रू0

अपराधिक इतिहास
अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

उत्तराखण्ड में ज्योतिष शास्त्र की लम्बी परंपरा और गौरवशाली इतिहास रहा है। ज्योतिष को वेद विज्ञान और वेदों की आंखे माना गया है – मुख्यमंत्री

भाईचारा एकता मंच सभी का अपना संगठन, सभी का आपसी सामंजस से जरूरी… केपी गंगवार

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.