नगर निगम के सभागार मे आयोजित “क्रांतितीर्थ ( क्रांतिधरा के बलिदानियों को नमन ) सम्मान समारोह कार्यक्रम

Spread the love

रुद्रपुर . आज नगर निगम के सभागार मे आयोजित “क्रांतितीर्थ ( क्रांतिधरा के बलिदानियों को नमन ) श्रंखला” के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री डा. मनमोहन सिंह  एवं मा.विधायक रुद्रपुर श्री शिव अरोरा जी, और विशिष्ट अतिथि मेयर रुद्रपुर श्री रामपाल सिंह जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री मान नरेन्द्र जी और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप मे वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरीश मुंजाल जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बनवासी कल्याण कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति के रंगारंग कार्यकम की प्रस्तुति भी दी गई।

कार्यक्रम मे कार्यक्रम संरक्षक समरपाल सिंह जी, कार्यक्रम संयोजक निखिलेश शांडिल्य जी, सह मनोज मित्तल जी, सचिव मानस जायसवाल जी, मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा जी और सदस्य -माधवी, पूजा शर्मा, गुंजन बाठला जी,रश्मि रस्तोगी, अमित गंभीर जी, नीरज अग्रवाल जी, मोहित शर्मा जी,विजय बहादुर जी,नीरज त्यागी जी,गोपाल पांडेय और आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री श्री 1008 श्री परमानंद सत्संग आश्रम शिव मंदिर में माघ मास की प्रभात फेरी सम्पूर्ण होने के पश्चात गुरूवार को कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ

विधायक शिव अरोरा का ऐलान 15 फ़रवरी को अपने घर पर लगवाएंगे स्मार्ट मीटर विधायक बोले कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति स्मार्ट को बता रही है प्रीपेड मीटर शहरी क्षेत्र से होंगी स्मार्ट की शुरुआत, अभी बस्तीयो में नहीं लगेंगे कोई मीटर

डी.पी.एस. रुद्रपुर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस का रंगारंग कार्यक्रम

काशीपुर में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *