Friday, July 26, 2024

Latest Posts

द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 28 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है।

 

माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री Rajnath Singh जी से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।

 

प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए NIM की टीम के साथ जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

देहरादून उत्तरकाशी के द्रौपदी का डंडा में 28 प्रसिखुओ के फंसने  का मामला देहरादून से हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ जवानों की विशेष टीम रेस्क्यू काम के लिए की गई रवाना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनाए हुए हैं पैनी निगाह

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, NIM उत्तरकाशी के भुक्की के पास चल रहे बेसिक और एडवांस कोर्स के बच्चे आज सुबह पर्वतःरोहण की ट्रेंनिंग के लिए द्रोपदी के डण्डा पहुँचे जिसकी ऊंचाई करीब ऊँचाई 5006 मीटर है। जहां अचानक एवलांच आने से प्रशिक्षणार्थी फंस गए है। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया किट्रेनिंग में प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी सहित कुल 175 लोग थे। जिसमे 29 लोग एवलांच की चपेट में आये हैं। 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है 21 लोगों का रेस्क्यू कार्य गतिमान है। रेस्क्यू के लिए हैली कि मदद ली जा रही है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.