दो दिवसीय पुस्तक महाकुंभ का मुख्यातिथि विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर कर किया शुभारंभ, विधायक बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बुके के स्थान पर बुक भेट करने की पहल कि दिशा में यह महत्वपूर्ण शुरुआत

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

दो दिवसीय पुस्तक महाकुंभ का मुख्यातिथि विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर कर किया शुभारंभ, विधायक बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बुके के स्थान पर बुक भेट करने की पहल कि दिशा में यह महत्वपूर्ण शुरुआत

रुद्रपुर। दो दिवसीय पुस्तक महाकुंभ की शुरूआत आज जवाहर नवोदय विद्यालय,रुद्रपुर में मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने रिबन कटने के जगह रिबन खोलकर की। आपको बता दे पुस्तक महाकुंभ समिति रुद्रपुर की पहल पर युवा पीढ़ी को पुस्तक ओर साहित्य से जोड़ने के लिये इस पुस्तक महाकुंभ की शुरूआत की गयी हैं यह रुद्रपुर में पहला पुस्तक महाकुंभ मेला आयोजित हुआ इससे पहले यह टनपुर ने आयोजित हुआ था जिसके प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए थे।

वही कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित विधायक शिव अरोरा द्वारा किया गया उसके साथ वन्दे मातरम गीत से पुस्तक मेले में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें पर्वतीय संस्कृति, बंगली पंजाबी व सभी धर्मों पर आधारित कार्यक्रम की स्कूली बच्चो की प्रस्तुति की गई ,
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा यह पुस्तक महाकुंभ रुद्रपुर के इतिहास में एक नई पहल है जिसका उद्देश्य ही कि हम अपनी दिनचर्या में या उपहार आदान प्रदान की परंपरा में बुके की जगह बुक भेट करने की पद्दति को अमल में लाये , विधायक बोले हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी कहा था कि हम बुके नही बुक देने की परंपरा की शुरूआत करे और आज। उनकी इस अपील के सार्थक परिणाम धरातल पर नजर आ रहे हैं और जिससे कारण आज यह पुस्तक महाकुंभ जो 3 ओर 4 फरवरी तक नवोदय विद्यालय में चलने वाला है जिसमे रंगा रंग कार्यक्रम व साहित्य , निबंध प्रतियोगिता पर उद्बोधन जैसे कार्यक्रम अनेको स्कूल महाविद्यालय के बच्चो द्वारा होने वाले हैं जो आमजन में एक जनजागरण का कार्य करेगा , नवोदय विद्यालय में लगभग 30 पुस्तक के स्टॉल लगे हैं जिसमें भारतीय संस्कृति साहित्य इतिहास व महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तके महाकुंभ में उपलब्ध रहेगी ।
वही विधायक शिव अरोरा को आयोजित समिति द्वारा श्रीरामचरितमानस भेट कर स्वागत किया गया, वही विधायक शिव अरोरा ने आयोजन समिति को इस सुंदर पहल के लिये शुभकामनाएं दी , उन्होंने कहा इस पहल से हमारी नोजवान पीढ़ी पुस्तक से जुड़ेगी ओर पुस्तक पड़ने से हमारा मानसिक बौद्धिक विकास के साथ ज्ञान का संचार भी बढ़ेगा , उन्होंने अपील की अधिक से अधिक लोग इस महाकुंभ में आये और बड़ी संख्या में उपलब्ध पुस्तको के एक स्थान पर संग्रह को देखे और पुस्तक जरूर ले।

इस दौरान कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद व महाधिवक्ता हाईकोर्ट गजेन्द्र सिंह संधू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, पीसीएस मनीष कफलटिया ,देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, नवोदय प्रधानाचार्य कंचन जोशी, राजकुमार खनिजो,नरेंद्र कुमार, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्र स्नेह पाल,प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, भारत भूषण चुघ, सुरेश कोली, जे बी सिंह, नागेंद्र शर्मा, कुंदर राठौर, योगेश वर्मा मनोज मित्तल ,धर्म सिंह कोली, जितेंद्र सिंह, संदीप धीर, स्वाति शर्मा, मयंक कक्कड़, विकास सागर,सुनील यादव, किरण विर्क, सुनील सागर, भीमसेन गुप्ता, व पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष रीनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष शौर्य अरोरा,सचिव निखलेश सांडिल्य, उपसचिव विनय बत्रा, शोभित रॉय,

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

विधायक शिव अरोरा ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तो से 04 मोटर साईकिल बरामद।