कोबरा सांप के साथ 18 छोटे बच्चे घर में निकले
रुद्रपुर/बाजपुर /जब जब कोई आस्था से जुड़ी हुई बात होती है तब कही न कही यह साबित भी हो जाता है। जहा पूरे देश में लोग सावन के पावन पर्व पर लोग गंगा जल लेने भोले की नगरी हरिद्वार आ रहे है । उसी दौरान सावन के महीने में भोले बाबा के दर्शन भी हो गए । उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक मादा कोबरा सांप के साथ लगभग 18 कोबरा के बच्चे दिखाई दिए है।यह ज्ञात होता है की कोबरा मादा ने इन्हे हाल ही में जन्म दिया है जो की
बाजपुर के जगल ग्राम महोली में एक घर के पास ब्लैक कोबरा सांप दिखे है।सूचना पर केलाखेड़ा से पहुंचे शर्प मित्र मुख्तार अली ने कोबरा सांप और उसके बच्चे को रेस्क्यू कर उन्हें घने जगलो में छोड़ दिया।इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी के साथ हड़कंप मच गया है ।लोगो ने कोबरा मादा सांप के बच्चो का खूब वीडियो ओर फोटो लिया है जो की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।