दर्जा राज्य मंत्री दत्ता का शहर मे जगह जगह स्वागत रुद्रपुर – दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

दर्जा राज्य मंत्री दत्ता का शहर मे जगह जगह स्वागत
रुद्रपुर – दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता का शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गय,

जहां तमाम भाजपा नेताओं ने दर्जा राज्य मंत्री दत्तू का जोरदार स्वागत किया ।उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से उत्तम दत्ता को दर्जा राज्य मंत्री के पद से नवाजा है उससे प्रतीत होता है कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को सम्मान दिया जाता है। श्री दत्ता का जगतपुर काली मंदिर, प्रीत विहार, आदर्श बंगाली कॉलोनी आदि क्षेत्रों में तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और मोहल्ले के लोगों ने फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। श्री दत्ता ने कहा की रुद्रपुर में एक भव्य बंग भवन बनाया जाएगा जहां-जहां बंगाली बाहुल्य क्षेत्र हैं वहां बंगाली शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी ।उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपने घरों में दिया जलाएं और प्रभु राम महोत्सव पर दिवाली की तरह उत्सव मनाया ।उन्होंने कहा कि बस्ती के लोगों को जो समस्या आ रही हैं वह उसका समाधान करेंगे। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, अनिल चौहान, राकेश सिंह, चंद्रसेन कोली, धीरज गुप्ता, राधेश शर्मा ,निमित्त शर्मा, मनीष शुक्ला ,बलाई विश्वास ,गोविंद राय, गणेश सरकार, छेदा लाल पाल, विधान पांडे ,चंदन सक्सेना, सुबोध मंडल, अनिल विश्वास, शंकर विश्वास ,गोपाल रंग ,हरि गायन, आदेश भारद्वाज, निर्मल हालदार ,परिमल राय ,मनोज कर, दीपक हालदार, करण सिंह, लीलाधर, जितेंद्र मौर्य, गोविंद राय, अजय मौर्या ,हरकेश, हीरालाल भूकन लाल, महेश कोली, जसवंत मौर्य, महेश चंद्र, आशीष श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, मोनू सिंह, सपन मंडल सहित तमाम लोग मौजूद थे।

More From Author

रुद्रपुर मैं गंगापुर रोड स्थित कौशल्या एनक्लेव के मंदिर में आज रविवार को अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षरों को पूर्ण विधि विधान एवं भव्य तरीके से स्थापित किया गया

https://takatak.mojapp.in/@285arun/video/3363627461?referrer=Tzz5GEB-capVOT Check out this video on Moj: https://takatak.onelink.me/ycFa/rbnvyxd1