Friday, July 26, 2024

Latest Posts

तेलंगाना, हैदराबाद में आयोजित एनकेएफआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए कराटे टीम हुई रवाना।

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। दिनांक 11 से 12 अगस्त 2023 को श्री विजय कोटला भास्कर रेड्डी स्टेडियम, युसुफगुदा, हैदराबाद में आयोजित होने जा रही एनकेएफआई फोर्थ नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2023 में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड राज्य की कराटे टीम आज सुबह 10:00 बजे रेलवे स्टेशन रुद्रपुर से अमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेर ने ऑनलाइन वीडियो कॉल कर शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद के खिलाड़ी हमेशा अपने शानदार खेल से जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। और उन्होंने कहा अमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह के नेतृत्व में जा रही टीम सर्वाधिक पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करेंगी।

जानकारी देते हुए महासचिव किशोर सिंह ने बताया कि एकेएफआई नेशनल कराटे फेडरेशन के तत्वावाधान में दिनांक 11 से 12 अगस्त 2023 तक श्री विजय कोटला भास्कर रेड्डी स्टेडियम, युसुफगुदा, हैदराबाद में चतुर्थ एनकेएफआई नेशनल कराटे प्रतियोगिता अयोजित की जा रही है।

जिसमें भारत देश के 22 राज्यों के लगभग 1500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। और उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद उधम सिंह नगर के 19 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों के स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाएंगे। जिसमें 9 बालिकाएं एवं 10 बालक शामिल हैं। टीम कोच की भूमिका में सेंसेई ऋषि पाल भारती एवं टीम मैनेजर प्रभात डांगी होंगे।
इस अवसर पर सहायक खेल निदेशक उत्तराखंड सुरेश चंद्र पांडे, विजेंद्र चौधरी, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, हिमा भट्ट, सुखदेव सिंह, कंचन बसेरा राजीव राणा, विजय गिरधर, सतनाम चावला, ऐजे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, वसीम खान, शेखर सक्सेना, अपूर्व मनोहर सिंह, जगविंदर सिंह, अजय शर्मा, शालिनी शर्मा, कमल सिंह, जय प्रकाश, विक्रम सिंह सहित अनेकों अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.