डी पी एस ने किया अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

डी पी एस ने किया अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर द्वारा अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अभिभावक किस प्रकार अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए प्रेरणात्मक तरीके से उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित कर सकते हैं था। कार्यशाला में मुख्य अतिथि और कार्यशाला अनुदेशक के रूप में श्री राजेश अग्रवाल, सस्थापक रि-बिर्थ अकादमी उपस्थित थे।

जिन्होंने बड़े ही सुन्दर और रोचक तरीके से अपने विषय को अभिभावकों के समक्ष रखा। इस अवसर पर विधालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने श्री अग्रवाल का विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा एक विधुर्वीय प्रक्रिया का है जिसमें एक ध्रुव पर विधालय है और दूसरे ध्रुब पर अभिभावक है और दोनों मिलकर छात्र के सवर्णिम भविष्य की नींव तैयार कर सकते हैं। श्री ग्रोवर ने कहा कि हम सदैव अपने अभिभावकों के लिए समर्पित हैं और भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करवाते रहेंगे ताकि अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन हो सके।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

विधायक शिव अरोरा ने दिशा की बैठक मे उठाये रुद्रपुर विधानसभा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय जिसमे केंद्रीय विद्यालय, इंटर कॉलेज, शमशान घाट सौन्दर्यकरण, सड़को के निर्माण कार्य जैसे विषय शामिल

सीएम ने बीमा राशि का चेक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को सौंपा