डकैती को अंजाम देने से पहले ही UP का गैंग चढ़ा दून पुलिस के हत्थे, अवैध असलहे, चोरी के मोबाइल फोन व नगदी बरामद
थाना नेहरू कालोनी व एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मोथोरावाला सीवर प्लांट के पास 10 से 12 लोग इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचे तो सीवर प्लांट के पास खाली मैदान में एक निर्माणाधीन मकान में पास पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये।