राजीव गौड़ रुद्रपुर।ट्रांजिट कैम्प में चल रही दुर्गा पूजा का आज विसर्जन इस अवसर पर शुक्र वार को बंगाली समाज की महिलाओं ने विशेष पूजा अर्चना के बाद सिंदूर से होली खेली। महिलाओं ने एक- -दूसरे के मुहं व चेहरे पर सिंदूर लगाया और साथ ही समस्त जनता को खुशहाली मिले ऐसी कामना की। और मां दुर्गा को विदाई दी।बंगाली समाज की महिलाओं ने शुक्रवार को मां की विदाई से पहले उन्हें सिंदूर लगाने की परंपरा निभाई। ट्रांजिट कैंप के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में इन महिलाओं ने सिंदूर खेला का आयोजन किया। बंगाली महिलाओं ने मां को सिंदूर लगाकर सुहाग पर आने वाले संकट को टालने और उन्हें निरोगी व दीर्घायु रखने की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंगलगीत गाए। सबने मां से सदा सुहागन रहने का भी आशीर्वाद मांगा। इन बंगाली महिलाओं ने एक-दूसरे की सिंदूर से मांग भरी और चूडियों व चेहरे पर सिंदूर लगाया। हर तरफ उड़त सिंदूर ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। धार्मिक मान्यता है कि मां दुर्गा नवरात्रा में अपने मायके पृथ्वी पर रहने आती है। नौ दिन यहां रहने के बाद दसवें दिन वे अपने ससुराल विदा होती है। उनके विदाई के समारोह को यादगार बनाने के लिए सिन्दूर खेला की रस्म की जाती है। इसके पीछे मान्यता है कि बेटी ससुराल के लिए विदा हो रही है। उसका सुहाग व खुशियां बरकरार रहे। महिलाएं मां दुर्गा के सिन्दूर लगा अपने सुहाग की लम्बी आयु की कामना करती है ।इस दौरान सरस्वती घोस, रूपमणि रॉय, प्रियंका आराध्य ,मीनू, रीना, नीलम, सरस्वती चक्रवती, लक्ष्मी, पिंकी साना, एवंम कमेटी के सदस्य लोग मौजूद रहे