राजीव गौड़ रुद्रपुर।एसएसपी के निर्देशन में जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा नशे के कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांसिट कैम्प के नेतृत्व में को पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग शिवनगर तिराहे के पास किच्छा रोड से स्कूटी होंडा एक्टिवा ua 06ax 0485 अभियुक्त सागर विश्वास उर्फ शाम पुत्र प्रशान्त विश्वास निवासी पीलीकोठी के पीछे नगरखेडा थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर के कब्जे से 35 इन्जेक्शन Buprenorphine M 35 0485 से इन्जेक्शन Diazapan injection Duela (M) 35 Pheriramine Maleate Injections LP Avll to ML) वातः 105 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन परिवहन करते प्रतिकि/रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना ट्रांजिट कैम्प FR NO 334/22 धारा 8/22/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्त द्वारा प्रतिबन्धित इंजेक्शन को तपास नामक व्यक्ति से लाना बताया गया है जिस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है अभियुक्त की मा० न्यायालय पैमा किया जा रहा है।
बरामदा माल
1.35 इन्जेक्शन Buprenorphine LPM) 35 इन्जेक्शन Daepal injection DD CIMLI 35. Pheriramine Maleate Injection All10M कुल 105 प्रति
2. प्रतिबन्धइन विक्रि के 930 रुपये 3. स्कूटी होण्डा एक्टिवा रंग सफेद ग्रे
*गिरफ्तार अभियुक्त*
सागर विश्वास उर्फ राशि पुत्र प्रशान्त विश्वास निवासी पीलीकोठी के पीछे जयनगरखेडा पाना ट्राजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर
आपराधिक इतिहास
1. FIR NO 534/22 धारा 08/22/60 NDPS ACT
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*