ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की आड़ में स्मैक की तस्करी करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को उधम सिंह नगर पुलिस ने 26.20 ग्राम अवैध स्मैक व एक रिवाल्वर मय 05 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की आड़ में स्मैक की तस्करी करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को उधम सिंह नगर पुलिस ने 26.20 ग्राम अवैध स्मैक व एक रिवाल्वर मय 05 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे  पुलिस अधीक्षक अपराध   पुलिस अधीक्षक नगर   रुद्रपुर , क्षेत्राधिकारी नगर  के निर्देशन में प्रभारी ANTF उधम सिंह नगर और प्रभारी थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व मे थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम और ANTF उधम सिंह नगर की टीम द्वारा गश्त दौरान शाई मंदिर के पास विधि मेडिकल स्टोर के बाहर संजय नगर खेडा से दिनांक 03-01-24 को समय 21:35 बजे विधि मेडिकल स्टोर के संचालक विवेक कुमार सक्सेना पुत्र हरिशंकर सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर के कब्जे से 26.20 ग्राम अवैध स्मैक, स्मैक बिक्री के 3100 रूपये, एक सिल्वर फॉयल पेपर, एक आधार कार्ड, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा नशे की तस्करी हेतु प्रयोग में लायी जाने गयी एक लाईसेंसी रिवाल्वर मय 05 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में FIR न०- 05/24 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।अभियुक्त विवेक द्वारा तस्करी हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली लाईसेंसी रिवाल्वर के लाइसेंस की निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है |

बरामदा माल

1. 26.20 ग्राम स्मैक
2. एक लाईसेन्सी रिवाल्वर मय 05 जिन्दा कारतूस
3. स्मैक ब्रिक्रि के कुल 3100 रुपये

गिरफ्तार अभियुक्त

1.विवेक कुमार सक्सैना पुत्र हरिंशकर सक्सैना निवासी वार्ड न0 5 खेडा कालोनी थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा पकड़ी पार्टी ड्रग (CRYSTAL METH) की बड़ी खेप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी  के आदेशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा की गई नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।

बड़ी खबर पुलिस अधिकारियों के तबादले, अल्मोड़ा,देहरादून ,चंपावत, पढ़िए पूरी खबर