झगड़े में बीच बचाओ करने के दौरान व्यक्ति की मौत मामले पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
काशीपुर। पड़ोसी के यहां हो रहे झगड़े में बीचबचाव करने गए व्यक्ति की पीटे जाने से दौराने इलाज हुई मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आईटीआई थाना अन्तर्गत ग्राम हेमपुर इस्माईल हिम्मतपुर निवासी श्रीमती क्रान्ति ने बीती 30 मार्च को आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर 3 मार्च की रात्रि पड़ोसी सतीश के घर हो रहे झगड़े में उसके पति अंगन लाल द्वारा बीच बचाव किये जाने से नाराज सतीश, राजू व मुन्नी द्वारा उसके घर में आकर अंगन सिंह के साथ मारपीट करने से अंगन सिंह के सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण 28 मार्च को दौराने उपचार अंगनलाल की मृत्यु होने के सम्बन्ध में धारा 304 आईपीसी बनाम सतीश आदि उपरोक्त के विरू( अभियोग पंजीकृत किया। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा बीते रोज मुखबिर की सूचना पर हिम्मतपुर निवासी सतीश पुत्र भोले कश्यप तथा विनोद उर्फ कलुवा उर्फ राजू पुत्र रामतीरथ
को जैंतपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।