रुद्रपुर।दुर्गा मंदिर समिति द्वारा 31वी मा वैष्णो देवी यात्रा का रुद्रपुर पहुँचने पर विधायक शिव अरोरा ने श्रद्धालुओं का स्वागत कर ज्वाला देवी की पवित्र ज्योत का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा मंदिर समिति द्वारा मा वैष्णो देवी से लेकर 9 शक्तिपीठों की यात्रा कर ज्वाला देवी की पावन ज्योत लेकर रुद्रपुर पहुँचे जिसका मुख्य बाजार आगमन पर फूलों की वर्षा से स्वागत किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा नवरात्रि पर्व पर मा ज्याला देवी की पवित्र ज्योत का आगमन हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है । माँ वैष्णो देवी की कृपा सभी रुद्रपुरवासियो पर बनी रहे। विधायक ने ज्वाला देवी की पवन ज्योत की शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ शामिल होकर मुख्य बाजार होंते हुए पांच मन्दिर पहुँचे। इस दौरान वेद ठुकराल, मेयर रामपाल, प्रीत ग्रोवर, , नन्दलाल भुड्डी, महेश बब्बर, विजय जग्गा, ओम प्रकाश, कर्मचन्द, अमित अरोरा, विकास शर्मा, योगेश वर्मा, सुनील यादव, उमेश पसरीचा, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, संजय जुनेजा, हरीश अरोरा , डंम्पी चोपड़ा, सोनू वर्मा, मोहित बत्रा, पवन गाबा, आदि मौजूद रहे।