रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रति समर्पण एवं निष्ठा को देखते हुए चुने गए शिक्षकों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया । विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर , प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथियों ने डॉ . सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की । दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने राधाकृष्णन को नमन करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी । उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस हमें हमारे दायित्वों को बोध कराता है । अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए देश के लिए योग्य युवा पीढ़ी का निर्माण करना चाहिए । इस अवसर पर नृत्य , गीत आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और भविष्य में अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए आग्रह किया । अंत में उपप्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।