Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल में “विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

बाजपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को “विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन पाठक, विद्यालय के प्रबन्धक गौरव विज एवं प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि सचिन पाठक ने विद्यार्थियों को पोक्सो कानून, यातायात नियम,मानव तस्करी,बाल विवाह एवं साइबर सुरक्षा इत्यादि विषयों पर बच्चों को कानूनी जानकारियॉ दी एवं कानूनी प्रक्रियाओं से परिचित करवाया। मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा 10 मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुछ रिया काम्बोज तथा उत्तराखण्ड राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी. हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीतकर नार्थ जोन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए चयनित खिलाडी कुo जसकिरन कौर को भी सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबन्धक गौरव विज ने मुख्य अतिथि सचिन कुमार पाठक को “कानून के प्रति जागरूकता” कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों के मार्गदर्शन करने पर धन्यवाद दिया गया।इस मौके पर एडवोकेट महिपाल सिंह,पी.एल.वी. बृजबाला शर्मा,पी.एल.वी. जयप्रकाश सहित पीटर मार्शल के.के.जोशी,अर्जुन सिंह,प्रदीप पाण्डे,जसपाल सिंह,नीलम शर्मा, मारिया,विक्रम सिंह,रवीन्द्रपाल सिंह, अजय सिंह सहित अन्य अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.