जिपर में हुआ विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन।
ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(जिपर), जसपुर रोड, काशीपुर, द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. दीपक तेवतिया एवं संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कपिल कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सक्सेना एवं संस्थान के सचिव डॉ. आरुणि सक्सेना ने सभी शिक्षकों, स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. दीपक तेवतिया द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस का विषय फार्मेसी स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रही है, है। उन्होंने बी. फार्मा, डी. फार्मा एवं एम. फार्मा के बारे में विस्तार से बताया और फार्मासिस्ट के कार्यों पर और फार्मासिस्ट का समाज में योगदान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इसी संबंध में संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कपिल कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए यह भी उल्लेख किया कि समाज में फार्मासिस्ट की क्या भूमिका रही है।
संस्थान में इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन, एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं का संचालन सरफराज अहमद, अपर्णा जोशी, महविश जमाल, अमित कुमार सेन, अंकिता, इकराम, वैशाली राजपूत, के द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डा. कपिल कुमार, डा शिशिर नंदी, सरफराज अहमद, अपर्णा जोशी, मेहविश जमाल, अमित कुमार सेन, अंकिता, इकराम, स्वाति कोहली शामिल रहे।